Indian Junior women hockey team भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए Junior Women Asia Cup 2023 जूनियर महिला एशिया कप 2023 में कोरिया को 2-2 के ड्रॉ पर रोक लिया।यूजीन ली (15वां मिनट) और जियोन चोई (30वां मिनट) के गोलों की मदद से कोरिया जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन दीपिका सोरेंग (43वां मिनट) और दीपिका (54वां मिनट) ने मैच के आखिरी हिस्से में गोल करते हुए भारत को हार से बचा लिया। इस ड्रॉ के बाद भारत पूल ए की अंक तालिका में शीर्ष पर भी बरकरार है।
कोरिया ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भी पेनाल्टी कॉर्नर के साथ की, लेकिन इस बार भारतीय गोलकीपर अदिति माहेश्वरी ने उसे गोल नहीं करने दिया। दूसरी ओर, भारत ने कोरिया की रक्षण पंक्ति को भेदते हुए सोरेंग के गोल से 43वें मिनट में खाता खोल लिया।कोरिया ने अपनी बढ़त बरकरार रखने की कोशिश में चौथे क्वार्टर में गेंद को अपने कब्जे में रखने पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन दीपिका ने मैच खत्म होने से छह मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।
खेल में वापस आने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने अपने हमलों की आवृत्ति बढ़ाई लेकिन अंतिम क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हो सका और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा।भारतीय जूनियर महिला टीम अब गुरुवार को अपने आखिरी पूल ए मैच में चीनी ताइपे का सामना करेगी।(एजेंसी)