इंवीटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने बेल्जियम को 5-4 से हराया

Webdunia
गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (17:12 IST)
हैमिल्टन। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपनी विजयी फार्म दिखाते हुए गुरुवार को चार राष्ट्रों के इंवीटेशनल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे चरण मुकाबले में बेल्जियम को रोमांचक अंदाज में 5-4 से पराजित कर दिया।


भारत को पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम की टीम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यहां गालाघेर हॉकी स्टेडियम में दूसरे चरण के मुकाबले में उसने विश्व की तीसरे नंबर की बेल्जियम की टीम को हराकर पिछली हार का बदला भी ले लिया।

रूपिंदर पाल सिंह ने चौथे और 42वें, हरमनप्रीत सिंह ने 46वें, ललित उपाध्याय ने 53वें और दिलप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किए, वहीं बेल्जियम के लिए जॉन जॉन डोमैन ने 17वें, फेलिक्स डेनियर ने 37वें, एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने 45वें और टॉम बून ने 56वें मिनट में गोल दागे।

भारतीय टीम के लिए रूपिंदर ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल दागकर बेल्जियम को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन विश्वस्तरीय बेल्जियम की टीम ने दूसरे क्वार्टर में लगातार आक्रामक हमले कर भारतीय रक्षापंक्ति को दबाव में ला दिया।

बेल्जियम की टीम ने इस दबाव का फायदा फायदा उठाते हुए जॉन जॉन डोमैन के 17वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बेल्जियम की टीम को इसके बाद 24वें मिनट में एक पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन टॉम ब्रून के शॉट को गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने नाकाम कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में भारत को भी एक पेनल्टी कार्नर मिली, जो बेकार चली गई। मैच का तीसरा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा और बेल्जियम ने 37वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का फायदा उठाकर स्कोर 2-1 कर दिया, लेकिन 42वें मिनट में रूपिंदर ने एक पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर फिर से 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

बेल्जियम ने स्कोर बराबरी होने के बावजूद आक्रमण जारी रखा और हैंड्रिक्स के 45वें मिनट में किए गए गोल की मदद से अपनी बढ़त को 3-2 कर दिया, लेकिन इसके एक मिनट बाद ही हरमनप्रीत सिंह ने 46वें मिनट बेल्जियम की रक्षापंक्ति का फायदा उठाते हुए स्कोर को 3-3 से बराबरी पर ला दिया, जबकि ललित उपाध्याय ने 53वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत को 4-3 की अहम बढ़त दिला दी।

मैच का आखिरी क्वार्टर बेहद रोमांचक भरा रहा और बेल्जियम के टॉम ब्रून ने 56वें मिनट में एक पेनल्टी कार्नर को गोल में पहुंचाकर स्कोर फिर से 4-4 की बराबरी पर ला दिया, लेकिन दिलप्रीत सिंह ने मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले ही 59वें मिनट में एक महत्वपूर्ण गोल कर भारत को बेल्जियम पर 5-4 की रोमांचक जीत दिला दी। दूसरे चरण के तीसरे मुकाबले में भारत का तीसरा मुकाबला 27 जनवरी को जापान से होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख