कलिंगा लांसर्स बना एचआईएल का नया चैंपियन

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (22:23 IST)
चंडीगढ़। अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही कलिंगा लांसर्स ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को दबंग मुंबई को 4-1 से पराजित करते हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के 5वें संस्करण का नया चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। 
गत उपविजेता कलिंगा ने पिछली बार की गलती से सबक लेते हुए इस बार कोई गलती नहीं की और मुकाबले की शुरुआत से ही लीग चरण की शीर्ष टीम मुंबई पर दबदबा बनाए रखा और लगातार ताबड़तोड़ हमले जारी रखे। 
 
दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर गोलरहित बराबरी पर समाप्त रहने के बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में 18वें मिनट में ग्लेन टर्नर ने मैदानी गोल से कलिंगा को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति के कुछ क्षण पहले कप्तान मोरित्ज फ्यूर्स्ते ने पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन गोल कर कलिंगा की बढ़त को 3-0 कर दिया। कलिंगा का यह गोल 30वें मिनट में आया।
 
वापसी की कोशिश में लगे मुंबई को तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में मौका मिल गया और अफान यूसुफ ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल कर बढ़त के अंतर को 1-3 कर दिया। मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से खेल तेज होता जा रहा था और दोनों ही टीमें सतर्कता के साथ गोल करने के अवसर तलाशती रहीं।
 
मुंबई ने अंतिम जोर तक लगा दिया लेकिन वह कलिंगा के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाए। बढ़े हुए मनोबल के साथ खेल रही कलिंगा की टीम को 59वें मिनट में कप्तान मोरित्ज ने एक और सफलता दिलाई और पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन गोल दागकर मुंबई की वापसी की रही सही उम्मीदें खत्म कर दीं।
 
निर्धारित समय की घोषणा के बाद कलिंगा 4-1 की बढ़त के साथ मुकाबला अपने नाम कर चुकी थी और नए चैंपियन कलिंगा के खिलाड़ी खुशी से एक- दूसरे से लिपट गए। खिताबी मुकाबला जीतकर चैंपियन बने कलिंगा को ढाई करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली जबकि उपविजेता मुंबई को 1.25 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली। उत्तरप्रदेश विजॉर्ड्स को तीसरे स्थान पर रहने के लिए 75 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
 
इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में अगस्टीन माजिली के 57वें मिनट के मैदानी गोल के दम पर उत्तरप्रदेश विजार्ड्स ने दिल्ली वेवराइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
 
उत्तरप्रदेश ने 2-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत अपने नाम की। मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन दिल्ली की टीम दो बार बढ़त बनाने के बावजूद उसे कायम नहीं रख सकी।
 
दिल्ली ने 15वें मिनट में जस्टिन रीड रॉस के मैदानी गोल से 2-0 की बढ़त बनाई। शमशेर सिंह ने 18वें मिनट में मैदानी गोल दागते हुए यूपी को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। स्टार ड्रैग फ्लिकर और कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने 24वें और 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए दिल्ली को 4-2 की बढ़त दिला दी।
 
गोंजालो पिलेट ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर यूपी के लिए स्कोर 3-4 कर दिया। मैच में तीन मिनट बाकी थे और माजिली के बेहतरीन मैदानी गोल ने 5-4 से जीत यूपी की झोली में डाल दी। (वार्ता)
अगला लेख