ली चोंग वेई ने 12वीं बार मलेशिया ओपन का खिताब जीता

Webdunia
रविवार, 1 जुलाई 2018 (20:49 IST)
कुआलालम्पुर। मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई ने जापान के युवा शटलर केंटो मोमोटा को 21-17, 23-21 से हराकर रिकार्ड 12वीं बार मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता।


स्थानीय खिलाड़ी ने शुरू से ही आक्रामक रणनीति अपनायी और उदीयमान स्टार मोमोटा को सीधे गेम में हराया। महिला एकल के फाइनल में ताइवान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जु यिंग ने चीन की ही बिंगजियाओ को 22-20, 21-11 से हराकर खिताब जीता। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख