258 अरब रुपए की हुई मैनचेस्टर यूनाइटेड, बनी सबसे कीमती टीम

Webdunia
बुधवार, 23 मई 2018 (13:22 IST)
पेरिस। मैनचेस्टर यूनाइटेड भले ही इंग्लिश प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर रही हो, लेकिन समग्र कीमत के आधार पर इस फुटबॉल क्लब ने सभी को पछाड़ दिया है। मैनचेस्टर की कीमत पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत बढ़कर 3.77 अरब डॉलर (लगभग 258 अरब रुपए) हो गई है।


केपीएमजी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर यूनाइटेड की समग्र कीमत पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत बढ़कर 3.77 अरब डॉलर (लगभग 258 अरब रुपए) हो गई है। रीयाल मैड्रिड की कीमत 2.9 अरब डॉलर और एफसी बार्सिलोना की 2.8 अरब डॉलर है।

फर्म के खेल मामलों के प्रमुख सलाहकार जाक बोसुजे ने कहा, हमने हर क्लब की संपत्तियों की गणना की मसलन अगर वे किसी स्टेडियम के मालिक हैं, खिलाड़ियों की कीमत और ब्रांड या विज्ञापन करार और सोशल नेटवर्क पर उनकी पहुंच। बायर्न म्युनिख इस सूची में चौथे जुवेंटस नौवे और पेरिस सेंट जर्मेन 11वें स्थान पर है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख