21 साल की जापानी खिलाड़ी ने 2016 की मैड्रिड ओपन फाइनलिस्ट सिबुलकोवा को 2 घंटे तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-2, 7-6 (6) से हराया। उन्होंने क्ले कोर्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 एस लगाए। पहले सेट में आसान जीत के बाद हालांकि ओसाका को काफी संघर्ष करना पड़ा और अंतत: विश्व की 33वें नंबर की खिलाड़ी को टाईब्रेक में हराया।
दूसरे दौर में ओसाका का मुकाबला सारा सोरिबेस टोर्मो से होगा जिन्होंने स्पेनिश हमवतन लारा अरुआबारिना को 3 सेटों के संघर्ष में 6-4, 3-6, 6-1 से हराया। झेंग सेसाई 4 चीनी खिलाड़ियों में अकेली चीनी रहीं जिन्होंने पहले राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने 25 साल की हमवतन खिलाड़ी वांग यफान को 7-5, 7-6 (3) से हराया।
15वीं वरीय वांग कियांग को क्रोएशिया की डोना वेकिक ने 7-5, 6-4 से हराया। 1 अन्य मैच में झांग शुआई को यूक्रेन की कैटरीना कोजलोवा ने 6-3, 6-2 से हराकर बाहर किया। (वार्ता)