34 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी जुलाई 2010 से अक्टूबर 2016 तक विश्व के शीर्ष 10 रैंक खिलाड़ियों में शामिल रहे थे, लेकिन पिछले 2 सत्रों से वे पीठ की चोट से पीड़ित हैं। बेर्दिच अपने करियर में कभी भी ग्रैंड स्लेम नहीं जीत सके। वे वर्ष 2010 में विंबलडन फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें फाइनल में राफेल नडाल से हार झेलनी पड़ी।
टेनिस कोर्ट को अलविदा करने को लेकर उन्होंने कहा, मेरे करियर का यादगार पल विंबलडन फाइनल था। मैंने नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर को हराकर विंबलडन फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन नडाल से जीत नहीं सका। मैंने पेरिस में मास्टर्स जीता और 2 बार डेविस कप खिताब भी जीता, जो मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।
बेर्दिच ने कहा, यह हैरानी की बात है, लेकिन मेरे लिए विंबलडन सबसे यादगार रहेगा, जिसे मैं करियर में हमेशा याद रखूंगा। यहां तक कि फाइनल में मिली हार भी मेरे लिए सबसे खास पलों में है।
(Photo courtesy : Twitter)