न्यूयॉर्क। पूर्व चैंपियन रोजर फेडरर और रफेल नडाल अमेरिकी ओपन में अंतिम 32 में पहुंच गए जबकि महिला ड्रॉ में शीर्ष 8 में से 5वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को पराजय झेलनी पड़ी। फेडरर ने न्यूयॉर्क में अपनी 80वीं जीत दर्ज की लेकिन लगातार दूसरा मैच 5 सेटों में पूरा हुआ। उन्होंने मिखाइल याउजेनी को 6-1, 6-7, 4-6, 6-4, 6-2 से हराया।
दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नडाल ने जापान के तारो डेनियल को 4-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। फेडरर का सामना अब स्पेन के 35 बरस के फेलिसियानो लोपेज से होगा जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड 12-0 का है।
आंद्रे रुबलेव तीसरे दौर में पहुंचने वाले दूसरे युवा रहे जिन्होंने बुल्गारिया के 7वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-5, 7-6, 6-3 से हराया, वहीं 19 बरस के अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज ऑस्ट्रिया के 6ठी रैंकिंग वाले डोमिनिक थिएम से हार गए। अर्जेंटीना के 24वीं रैंकिंग वाले जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने स्पेन के क्वालीफायर एड्रियन मेनेंडेज मसेइरास को 6-2, 6-3, 7-6 से हराया।
महिला वर्ग में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ऑस्ट्रेलिया की 25वीं रैंकिंग वाली डारिया गावरिलोवा ने सबसे लंबा महिला एकल मैच खेला। करीब 3.30 घंटे तक चले मैच में रोजर्स ने 7-6, 4-6, 7-6 से जीत दर्ज की।
रूस की 8वीं वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को जापान की कुरूमी नारा ने 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। इससे पहले सिमोना हालेप, कैरोलिना वोज्नियाकी, गत चैंपियन एंजेलिक कर्बर और जोहाना कोंटा भी बाहर हो चुकी हैं। दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी कैरोलिना प्ल्सिकोवा ने अमेरिका की निकोल गिब्स को 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। (भाषा)