बांग्लादेश के खिलाफ सैफ महिला चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा भारी

Webdunia
मंगलवार, 19 मार्च 2019 (18:27 IST)
विराटनगर। टूर्नामेंट में अभी तक अपराजेय रही चार बार की गत चैम्पियन भारतीय टीम का पलड़ा यहां सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर भारी होगा। 

 
नौ बरस पहले टूर्नामेंट के आगाज के बाद से भारत कभी भी नहीं हारा है और चारों बार खिताब जीते हैं। पिछली बार 2016 में भारत ने बांग्लादेश को 3.1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। 
 
भारत ने ग्रुप चरण में मालदीव को 6.0 और श्रीलंका को 5.0 से मात दी। कोच मयमोल रॉकी ने कहा, ‘टीम सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है। 
मैं अब तक के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। यात्रा से थकान तो होती है लेकिन फुटबॉल ने सभी को जोड़े रखा है और देश के लिए खेलना फक्र की बात है।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख