विश्व कप में भारतीय चयनकर्ता चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए इस बल्लेबाज को दे सकते है मौका

Webdunia
मंगलवार, 19 मार्च 2019 (18:14 IST)
नई दिल्ली। विश्व कप की टीम को लेकर कई चौकाने वाले फैसले लिए जाते रहे है और इसी क्रम में भारतीय टीम प्रबंध तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर को आगामी टूर्नामेंट में चौथे क्रम पर आजमा सकता है।
 
 
इससे पहले भी 2003 विश्व कप में भारतीय टीम ने दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया था जो स्पिन गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी थे। भारत में 2011 में हुए विश्व कप में युवराज सिंह ने पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाई और टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाने में सफल रहे। 
 
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर कौन उतरेगा यह अभी तय नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन सप्ताह में शायद इससे पर्दा उठे। विश्व के लिए टीम की घोषणा 15 से 20 अप्रैल के बीच हो सकती है। 
 
यह हालांकि पता चला है कि भारतीय टीम प्रबंध शंकर की तकनीक से संतुष्ट है और इससे भी जरूरी बात यह है कि वह दबाव की स्थिति झेल सकते है। इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शंकर को सबसे बड़ी चुनौती अंबाती रायुडू से मिलेगी। रायुडू का एकदिवसीय में औसत 47 से ज्यादा का है लेकिन वह लय में नहीं है। 
टीम से जुडे एक सूत्र ने मंगलवार को कहा, ‘यह साफ है कि रायुडू ने वेलिंगटन में 90 रन की पारी खेलने के बाद उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जिससे उन पर भरोसा किया जा सके। अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करें तो उनके लिए हालांकि चीजे बदल सकती है। लेकिन उनके बारे में आम धारणा है कि उन्होंने जो भी बड़ी पारियां खेली है उनमें ज्यादातर कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ है।’ 
 
शंकर के साथ फायदे की बात यह कि वह कभी भी बड़ा शॉट लगा सकते है और कम से कम पांच ओवर गेंदबाजी भी कर सकते है। उन्होंने कहा, ‘शंकर को टीम में शामिल करने को लेकर दो तरह से देखा जा सकता है। फायदे की बात यह है कि वह स्ट्राइक रोटेट करने के साथ बड़ा शॉट खेलने में सक्षम है। 
 
वेलिंगटन में उन्होंने दिखाया कि वह स्विंग गेंदबाजी का भी अच्छे से सामना कर सकते है। जो बात उनके खिलाफ जाती है वह यह है कि उन्होंने सिर्फ नौ एकदिवसीय खेले है।’ 
हार्दिक पांड्या टीम में सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे और पांचवें गेदबाज का कोटा उनके साथ शंकर और केदार जाधव को पूरा करना होगा। कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद कहा था, ‘टीम संयोजन हमने लगभग तय कर लिया है।
 
विश्व कप के दौरान परिस्थितियों के हिसाब से एक बदलाव किया जा सकता है। इसको छोड़कर टूर्नामेंट में अपनी अंतिम एकादश को लेकर हमारी राय स्पष्ट है। केवल एक स्थान है जिस पर थोड़ी चर्चा करनी है लेकिन एक टीम के रूप में हम बेहद संतुलित हैं।’ 
 
एक विकल्प यह भी हो सकता है कि कोहली चौथे नंबर पर खुद बल्लेबाजी करे और लोकेश राहुल तीसरे स्थान पर आए जैसा भारतीय टीम ने मोहाली एकदिवसीय में किया था। 
 
विश्व क्रिकेट के महानतम कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को भारत की विश्व कप टीम में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शामिल करने की सलाह दी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख