कुआलालम्पुर। सातवीं वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को दूसरी वरीयता प्राप्त जापान को नोजोमी ओकुहारा को लगातार गेमों में 21-18, 23-21 से हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
साइना ने हाल के वर्षों में अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन चुकी ओकुहारा को 48 मिनट में हराया। विश्व में नौंवें नंबर की साइना का दूसरी रैंकिंग की ओकुहारा के खिलाफ अब 9-4 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। साइना की ओकुहारा के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। साइना ने पिछले साल जापानी खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन और डेनमार्क ओपन में हराया था।
भारतीय खिलाड़ी का अब सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त और ओलम्पिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य क्वार्टर फाइनल में आठवीं सीड कोरिया की सुंग जी ह्यून को 38 मिनट में 21-13, 21-13 से हराया।
साइना का छठी रैंकिंग की मारिन के खिलाफ 5-5 का करियर रिकॉर्ड है। साइना को मारिन से पिछले मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)