साक्षी के ट्वीट के हवाले से कांग्रेस विधायक ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (22:28 IST)
चंडीगढ़। कांग्रेस ने ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करने के हरियाणा सरकार के वादे पर चुटकी लेते हुए मंगलवार को कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के एक ट्वीट का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है।
पलवल से कांग्रेस के विधायक करन सिंह दलाल ने सरकार पर हमला करते हुए साक्षी को सरकार की ओर से लाभ नहीं प्रदान करने का आरोप लगाया, जबकि प्रदेश के खेलमंत्री अनिल विज ने विधानसभा में कहा कि जब साक्षी ने रियो ओलपिंक से लौटकर भारत में अपना कदम रखा, तभी उन्हें 2.5 करोड़ रुपए का चैक दे दिया गया था।
 
साक्षी के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए दलाल ने कहा, एक लड़की जिसने अपनी उपलब्धि से केवल अपने राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया, वह अब ट्वीट करने को और उस चीज की बात करने को मजबूर है जो उसे पहले ही मिल जानी चाहिए थी। 
 
उन्होंने कहा, सरकार अपने वादे से पलट गई  है और उसे साक्षी से किए  गए  सभी वादे तत्काल पूरे करने चाहिए। लेकिन दलाल के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि साक्षी को सरकार ने नौकरी का भी वादा किया था लेकिन वह अपने गृहनगर रोहतक में नौकरी चाहती थीं।
 
विज ने कहा, हमने देखा कि उनके स्तर की कोई नौकरी रोहतक में नहीं थी। उस हिसाब से हमने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में खेल निदेशक का विशेष पद सृजित किया। एमडीयू विश्वविद्यालय की कार्य समिति की बैठक 11 मार्च को है और उसी दिन उन्हें नौकरी मिल जाएगी तथा सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। 
 
साक्षी ने तीन दिन पहले दावा किया था कि रियो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर सरकार ने उनसे जिन चीजों के वादे किए थे, उन्हें अभी तक नहीं मिली हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, मेडल का वादा मैंने पूरा किया, हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी? (भाषा)
अगला लेख