सौरभ वर्मा ने लोह कीन यियू को हराकर हैदराबाद ओपन का खिताब जीता

Webdunia
रविवार, 11 अगस्त 2019 (18:23 IST)
हैदराबाद। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा ने रविवार को यहां हैदराबाद ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यियू को हराकर खिताब अपने नाम किया।
 
इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय के चैंपियन बने मध्यप्रदेश के 26 साल के इस खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए विश्व रैंकिंग में 44वें स्थान पर काबिज कीन यियू को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 14-21, 21-16 से हराया।
 
यहां के गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सौरभ ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6-2 और फिर 11-4 की बढ़त कायम कर आसानी से पहला गेम 21-13 से आपने नाम किया।
 
दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी ने 5-0 की बढ़त कायम की लेकिन कीन यियू ने पहले 10-10 से बराबरी की और फिर 14-13 की बढ़त हासिल की। कीन यियू ने इसके बाद लगातार 5 अंक बनाकर भारतीय खिलाड़ी को इस गेम में वापसी का मौका नहीं दिया।
 
1-1 गेम अपने नाम करने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे गेम में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें ब्रेक के समय सौरभ 11-10 की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। ब्रेक के बाद वे कीन यियू पर बढ़त के फासले को अधिक करने में सफल रहे और 21-16 की जीत के साथ चैंपियन बने। सौरभ ने पिछले साल डच ओपन सुपर 100 और रूस ओपन सुपर 100 में खिताब अपने नाम किए थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख