पांचवें सत्र में भी फोर्स इंडिया के साथ रहेंगे पेरेज

Webdunia
रविवार, 17 सितम्बर 2017 (22:01 IST)
सिंगापुर। मैक्सिको के ड्राइवर सर्जियो पेरेज और फ्रांस के एस्तेबान ओकोन 2018 फार्मूला वन सत्र में फोर्स इंडिया के साथ ही रहेंगे।
 
सिल्वरस्टोन स्थित टीम के साथ पांचवां सत्र बिताने की तैयारी कर रहे पेरेज ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि अगले साल के लिए उनके पास दो विकल्प हैं। फोर्स इंडिया ने सिंगापुर ग्रां प्री से घंटों पहले 2018 के लिए बिना किसी बदलाव वाली टीम की घोषणा की।
 
पेरेज ने कहा, ‘सहारा फोर्स इंडिया के साथ रहना हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है। इस टीम ने मुझे ड्राइवर के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है और मैं यहां काफी खुश महसूस कर रहा हूं। एक साथ मिलकर हमने पहले ही जो हासिल कर लिया है उस पर मुझे गर्व है और मुझे लगता है कि काफी कुछ आना बाकी है।’
 
पेरेज ने फोर्स इंडिया के इतिहास के पांच में से चार पोडियम हासिल किए है। वह फिलहाल 58 अंक के साथ ड्राइवर चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर चल रहे हैं और उनके टीम के अपने साथी ओकोन से तीन अंक अधिक हैं। (भाषा)
अगला लेख