भारत ने इस तरह कुश्ती में अब तक सात पदक जीत लिए हैं। बजरंग ने इससे पहले देश को स्वर्ण पदक दिलाया था। पूजा को 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया की ओडूनायो एडेकुरोयो से 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। पूजा ने कड़ा संघर्ष किया और दूसरे राउंड में वापसी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह पहले राउंड के बड़े अंतर को नहीं पाट पाई।
दिव्या ने 68 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में गज़ब का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की शैरीन सुल्ताना को मात्र 26 सेकंड में चित कर देश को एक और पदक दिला दिया। दिल्ली की 19 वर्षीय दिव्या का भी यह पहला राष्ट्रमंडल खेल पदक है। दिव्या ने बांग्लादेशी पहलवान को कोई मौका दिए बिना मैट पर पटका और उनके दोनों कंधे जमीन पर लगाकर उन्हें चित कर दिया। (वार्ता)