बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक गिर गया। हालांकि इसने बाद में गिरावट को कुछ हद तक कम किया और कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 52.66 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की नरमी के साथ 36,431.67 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 10,951.70 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे। इनके शेयर 3.93 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो, वेदांता, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2.18 प्रतिशत तक नुकसान उठाना पड़ा।
शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,209.21 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 481.46 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.84 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.90 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.84 प्रतिशत, फ्रांस का पेरिस सीएसी40 1.33 प्रतिशत और ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.84 प्रतिशत की गिरावट में रहा।