6 महीने के बाद 39 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

बुधवार, 26 अगस्त 2020 (18:48 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बैंकिंग, ऑटो, आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स आज 230 अंक चढ़कर 39 हजार के पार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77 अंक की मजबूती के साथ 11,500 अंक के पार पहुंच गया।

विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 230.04 अंक यानी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 39,073.92 अंक पर और निफ्टी 77.35 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,549.60 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,153.18 अंक पर और स्मॉलकैप 0.69 फीसदी ऊपर 14,973.36 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक दो प्रतिशत चढ़ा।

ऑटो और बैंकिंग समूहों में डेढ़-डेढ़ फीसदी तथा आईटी में एक प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर करीब छह प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा बजाज ऑटो का ढाई प्रतिशत के आसपास चढ़ा। भारती एयरटेल में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

विदेशों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.02 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.30 प्रतिशत और जापान का निक़्केई 0.03 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 फीसदी फिसल गया।

सेंसेक्स 86.30 अंक की मजबूती के साथ 38,930.18 अंक पर खुला, लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में चला गया। दोपहर के बाद तक भी यह कभी बढ़त तो कभी गिरावट में था। आखिरी दो घंटे के दौरान बाजार में लिवाली ने जोर पकड़ा और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कारोबार की समाप्ति से पहले 39,111.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: 0.59 प्रतिशत ऊपर 39,073.92 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का निचला स्तर 38,765.09 अंक रहा। बीएसई में कुल 3,021 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,681 में लिवाली और 1,157 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 183 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी 40.65 अंक की बढ़त में 11,512.85 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,561.75 अंक तक और नीचे 11,461.85 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 11,549.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 31 के शेयरों में लिवाली और अन्य 18 में बिकवाली का जोर रहा जबकि सिप्ला का शेयर गत दिवस के स्तर पर अपरिवर्तित रहा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी