Share Market Today: भारत के चौथी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने के बाद शेयर बाजार में जोश, Sensex व Nifty में बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 26 मई 2025 (11:01 IST)
Share Market Today: भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में तेजी दर्ज की गई। सुबह 9.17 बजे मार्केट ने तेजी पकड़ी। सेंसेक्स 556.98 अंक चढ़कर 82,278.06 तक पहुंच गया जबकि निफ्टी 160.40 अंक की तेजी के साथ 25,013.55 पर ट्रेड कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 562.31 अंक की बढ़त के साथ 82,283.39 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 175.7 अंक चढ़कर 25,028.85 अंक पर पहुंच गया।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इनमें से केवल में इटर्नल के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस खबर का असर भारतीय बाजारों में नजर आ रहा है।ALSO READ: पिछले सत्र की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 800 अंक से अधिक उछला, Nifty में भी बढ़त
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 64.99 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) शुक्रवार को लिवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,794.59 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।ALSO READ: Share bazaar: मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex 281 और Nifty 97 अंक चढ़ा
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 40 पैसे की बढ़त के साथ 85.05 प्रति डॉलर पर : अमेरिकी मुद्रा (US currency) के कमजोर रुख और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के दम पर रुपया (Rupee) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 40 पैसे मजबूत होकर 85.05 प्रति डॉलर (Dollar)पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी के प्रवाह और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा से भी स्थानीय मुद्रा को बल मिला।ALSO READ: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 1.57 अरब डॉलर बढ़कर हुई 677.83 अरब डॉलर
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.02 प्रति डॉलर पर खुला और फिर मजबूत होकर 84.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसके बाद यह 85.05 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की तेज बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.45 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.67 पर रहा।ALSO READ: डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई
 
RBI ने 2.69 लाख करोड़ रुपए के लाभांश की घोषणा : गौरतलब है कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपए के लाभांश की घोषणा की है, वहीं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 16 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.888 अरब डॉलर घटकर 685.729 अरब डॉलर रह गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी