Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) ने गुरुवार को मजबूती के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में इनमें बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 119.05 अंक चढ़कर 82,753.53 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 18.7 अंक की बढ़त के साथ 25,230.75 अंक पर रहा। बाद में बीएसई सेंसेक्स 71.51 अंक की गिरावट के साथ 82,554.47 अंक पर और निफ्टी 30.30 अंक फिसलकर 25,182.55 अंक पर आ गया।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर लाभ में रहे। टेक महिंद्रा के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी नुकसान में रहे।ALSO READ: Share bazaar: वैश्विक शेयर बाजारों में सुस्त रुख से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 68.92 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) बुधवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,858.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।(भाषा)