Share Market : सेंसेक्स 64 अंक चढ़ा, निफ्टी में मामूली बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:00 IST)
Share Market Update News : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को मामूली तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 64 अंक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी में 16 अंक की बढ़त रही। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच निवेशक बाजार से दूर रहे। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 63.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 82,784.75 अंक तक गया और नीचे में 82,342.94 अंक तक आया। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.25 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 25,212.05 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 1000 अंक उछला, Nifty भी 304 अंक हुआ मजबूत
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिलाजुला रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।
ALSO READ: Share Bazaar ने पकड़ी रफ्तार, Sensex 700 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, भारत का वृहद आर्थिक परिदृश्य मजबूत बना हुआ है। मुद्रास्फीति में कमी, कम ब्याज दर, बेहतर मानसून और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से इसे समर्थन मिल रहा है। लगातार आठ महीनों से मुद्रास्फीति में गिरावट ने बाजार को बढ़ावा दिया है।
 
उन्होंने कहा, हालांकि, निवेशकों में उम्मीद के साथ सतर्क रुख बना हुआ है...अधिक मूल्यांकन वाले शेयर बाजार में कंपनियों का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का वित्तीय परिणाम बेहतर होना जरूरी है। नायर ने कहा, इसके अलावा, शुल्क संबंधी चिंताओं के बीच वैश्विक धारणा मिलीजुली है। मुद्रास्फीति के ऊंचा बने होने के कारण निकट भविष्य में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने से भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है।
ALSO READ: Share Bazaar में गिरावट थमी, Sensex 1046 अंक उछला, Nifty फिर 25 हजार के पार
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने मंगलवार को 120.47 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत टूटकर 68.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 317.45 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 113.50 अंक के लाभ में रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी