Share bazaar News: सुस्त कारोबार में दोनों मानक सूचकांक (बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी) मंगलवार को स्थिर बंद हुए। खुदरा मुद्रास्फीति और अन्य आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखने को तरजीह दी। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पॉवर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे। दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन शामिल हैं।
नायर ने कहा कि शेयरों के मूल्यांकन में आई नरमी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर सूचकांक में कमी और घरेलू कंपनियों की आय में उछाल की उम्मीदों के कारण बाजार में अपेक्षाकृत कम अस्थिरता देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जारी होने वाले खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर है। इससे प्रमुख ब्याज दर में कटौती के बारे में संकेत मिलेगा।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की बढ़त और एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 485.41 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 217.41 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 92.20 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)