बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में करीब 1,275 अंक का गोता लगाते हुए 34,000 अंक के नीचे आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 390 अंक नीचे चला गया। बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 33,753.78 अंक पर खुलने के बाद एक समय नीचे 33,482.81 अंक तक चला गया था। कमजोर वैश्विक रुख से बाजार में बिकवाली का दबाव रहा।