भाजपा की जीत से 143 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

Webdunia
मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (11:49 IST)
मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत से शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार उत्साहित रहा। सेंसेक्स 143 अंक की छलांग लगाकर अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गया। अमेरिका में कर सुधारों की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद से एशियाई बाजार भी सकारात्मक रहे।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 143.22 अंक यानी 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 33,744.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पिछले तीन कारोबारी दिवस में 548.64 अंक की बढ़त में रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.45 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 10,428.20 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार गुजरात में भाजपा के लगातार छठी बार सत्ता में आने और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बेदखल करने से निवेशकों में उत्साह रहा।
 
बीएसई के सभी समूहों में तेजी रही। ऑटो और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में 1.22 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयर 1.549 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख