सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

सोमवार, 20 नवंबर 2017 (17:15 IST)
मुंबई। रीयल्टी, धातु व बिजली खंड के शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी दर्ज की गई। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह उंचा खुला लेकिन मुनाफा बिकवाली से इसमें गिरावट आई। यह अंतत: 17.10 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 33,359.9. अंक पर बंद हुआ।
 
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज द्वारा देश की सरकारी ऋण साख में उन्नयन किए जाने के बाद बीते दो सत्रों में सूचकांक में 582.36 अंक की मजबूती दर्ज की गई है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का एनएसई कारोबार के दौरान 10,309.85 और 10,261.50 अंक के दायरे में रहने के बाद 15.15 अंक की तेजी के साथ 10,298.75 अंक पर बंद हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी