Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 141 अंक चढ़कर नए शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में स्थिरता ने भी पूंजी बाजार को समर्थन दिया।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह 141.34 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ नई ऊंचाई 77,478.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 305.5 अंक चढ़कर 77,643.09 अंक तक चला गया था।
बीएसई सेंसेक्स पिछले छह दिन में 1,022.34 अंक यानी 1.33 प्रतिशत के लाभ में रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 51 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 23,567 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 108 अंक उछलकर 23,624 अंक तक चला गया था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले तीन दिन से शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 12,600 करोड़ रुपए की लिवाली की जिसमें कुछ बड़े सौदे शामिल हैं। एफआईआई के मजबूत प्रवाह और बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों के बीच घरेलू मोर्चे पर बाजार सकारात्मक बढ़त के साथ सुदृढ़ हो रहा है।
उन्होंने कहा, इसके अलावा बजट के वृद्धि को बढ़ावा देने वाला होने की उम्मीद से धारणा मजबूत हो रही है और इससे क्षेत्र केंद्रित गतिविधियां देखने को मिल सकती है। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड शामिल हैं।
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव रहा लेकिन बाद में यह सकारात्मक दायरे रहा। बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच निवेशक शेयर के आधार पर निर्णय कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार बुधवार को बंद था। इससे घरेलू निवेशकों ने उम्मीद के साथ सतर्क रुख अपनाया।
यूरोप के प्रमुख बाजारो में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बंद थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 7,908.36 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत चढ़कर 85.21 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स बुधवार को 36.45 अंक की बढ़त के साथ 77,337.5 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 41.90 अंक की गिरावट के साथ 23,516 अंक पर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour