बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 314 अंक उछलकर 69,179 के नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 109 अंक चढ़कर 20,795 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। जल्द ही इसके 21 हजारी होने की संभावना है।
सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई अन्य प्रमुख लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में रहे।
शेयर बाजार एक्सपर्ट सागर अग्रवाल ने बताया कि बाजार अभी चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहा था। यह फैसला निवेशकों की इच्छानुरूप आया है। इधर जीडीपी बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई, जीएसटी कलेक्लेशन भी 1.50 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ। इस वजह से हम दूसरे देशों की अपेक्षा ज्यादा पॉवरफुल हुए हैं साथ ही निवेशकों का भरोसा भी भारतीय बाजारों में बढ़ा है। कच्चे तेल के दाम होने की वजह से भी बाजार में सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है।
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1384 अंक बढ़कर 68865 पर पहुंच गया था। 20 मई 2022 के बाद एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी थी। एफआईआई ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई की मार्केट कैपिटल बढ़कर 343 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इससे निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में 5.31 लाख करोड़ से बढ़ गई।