Share Market Update : अनुकूल घरेलू वृहद-आर्थिक आंकड़ों और अमेरिका में ब्याज दर को लेकर चिंताएं कम होने से स्थानीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को नए शिखर पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स 969 अंक से अधिक उछलकर पहली बार 71000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं निफ्टी भी 273.95 अंक यानी 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21456.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), प्रौद्योगिकी एवं धातु शेयरों में भारी खरीदारी होने से घरेलू इक्विटी बाजार की तेजी को रफ्तार मिली। घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे दिन बढ़त रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाते हुए 71,483.75 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,091.56 अंक यानी 1.54 प्रतिशत तक बढ़कर 71,605.76 पर पहुंच गया था जो इसका उच्चतम कारोबारी स्तर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 273.95 अंक यानी 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21,456.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 309.6 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,492.30 के अपने रिकॉर्ड कारोबारी स्तर को भी छुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार में उछाल जारी रहा क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका की आर्थिक वृद्धि पर छाए बादल 2024 की दूसरी छमाही तक छंट जाएंगे और मौद्रिक नीति के सामान्य होने से अर्थव्यवस्था की रफ्तार नरमी हासिल कर लेगी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने और अगले साल दर में कटौती के संकेत देने से भारतीय इक्विटी बाजारों में लगातार विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ा है और इसने शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया है। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज में सर्वाधिक 5.58 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और विप्रो का स्थान रहा।
इसके उलट नेस्ले, भारती एयरटेल, मारुति और आईटीसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग चढ़कर बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी की गति जारी रखी है। उन्होंने गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत चढ़कर 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार में तगड़ा उछाल रहा था। सेंसेक्स 929.60 अंक उछला था, जबकि निफ्टी 256.35 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour