Share Bazaar में गिरावट थमी, Sensex 410 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 21 मई 2025 (17:44 IST)
Share Market Update : शेयर बाजार में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 410 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक के लाभ में रहा। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के बीच एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, नेस्ले, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। सेंसेक्स मंगलवार को 872.98 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 261.55 अंक की गिरावट आई थी।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 410.19 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 81,596.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 835.2 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129.55 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex 1200 अंक उछला, Nifty भी 25 हजार के पार
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, नेस्ले, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और आईटीसी शामिल हैं।
 
साख निर्धारित करने वाली एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने बुधवार को बयान में कहा कि भारत, अमेरिकी शुल्क एवं वैश्विक व्यापार व्यवधानों के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है। इसका कारण घरेलू वृद्धि को गति देने वाले कारक और निर्यात पर कम निर्भरता है, जिससे अर्थव्यवस्था को समर्थन मिल रहा है।
 
एजेंसी ने भारत पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि निजी खपत को बढ़ावा देने, विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने की सरकारी पहल से वैश्विक मांग के कमजोर होते परिदृश्य की भरपाई करने में मदद मिलेगी। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे।
ALSO READ: सीजफायर के बाद Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex में बड़ा उछाल, Nifty ने भी लगाई छलांग
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बाजार ने आज व्यापक रूप से सकारात्मक रुख दिखाया। हालांकि, कुल मिलाकर धारणा सीमित दायरे में रही। यह दर्शाता है कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच निकट भविष्य में तेजी पर बेचने’ की रणनीति का जोखिम बना हुआ है।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत बढ़कर 66.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 10,016.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। सेंसेक्स मंगलवार को 872.98 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 261.55 अंक की गिरावट आई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी