Share bazaar: पिछले सत्र की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 268 और Nifty 82 अंक ऊपर चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 21 मई 2025 (10:55 IST)
Mumbai Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 267.68 अंक चढ़कर 81,454.12 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 82.25 अंक की बढ़त के साथ 24,766.15 अंक पर पहुंच गया।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इटर्नल, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट आई।ALSO READ: Share bazaar: मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex 281 और Nifty 97 अंक चढ़ा
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 66.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर और एफआईआई (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,016.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 872.98 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़ककर 81,186.44 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक पर बंद हुआ था।ALSO READ: एथर एनर्जी के शेयर की बाजार में लिस्टिंग, कैसी रही शुरुआत?
 
रुपया 9 पैसे कमजोर हुआ, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.67 पर : विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के दबाव में बाजार की धारणा खराब होने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.67 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों ने अमेरिकी डॉलर/भारतीय रुपए की जोड़ी पर नकारात्मक दबाव बढ़ा दिया है।ALSO READ: क्या शेयर बाजार से दूर हो गए हैं अनिश्चितता के बादल, बढ़ेगा बाजार या फिर होगी हलचल?
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.65 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 85.67 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 9 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.58 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.65 पर रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी