विधि : यदि आप खरबूजा क्रश बनाने जा रहे हैं तो खरबूजे को इस तरह काटें कि उसका खोल (छिलका) यानि बाहरी हिस्से में कट ना लगे। कहने का मतलब यह हैं कि खरबूजा को 2 भाग में काट लें और उसके अंदर का खरबूजा बारीक़ टुकड़ों में काटकर मिक्सी में डाल दें और उसके खोल को अलग रख दें।
अब उसे ग्राइंड कर लें। फिर उसमें दूध, चीनी, आइस क्यूब, इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह फेंट लें। अब उसे खरबूजा के खोल में भरें अथवा गिलासों में भरें और ऊपर से मेवा कतरन बुरका कर ठंडा-ठंडा खरबूजा क्रश पेश करें। यह पेय बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आता है।