गर्मी से राहत देने वाला यह देसी पेय बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री को एकत्रित कर लें। फिर पाइनापल, संतरा और नींबू के रस को मिक्स करके उसमें 4 चम्मच पिसी चीनी घोल लें। अब इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
अब एक अलग बर्तन में कोल्ड मिल्क लें। फिर ठंडा दूध, मिक्स रस व आइस क्यूब को मिक्सी में एकसाथ चला लें। ताजा क्रीम में बची हुई 2 चम्मच पिसी चीनी मिलाकर उसे फेंटें और फ्रिज में रखकर ठंडा करें। अब तैयार शेक को गिलासों में भरें, ऊपर से चीनीयुक्त क्रीम डालें। फिर मेवे की कतरन बुरका कर यह अनोखे स्वाद वाला देसी पेय सर्व करें।