विधि : सर्वप्रथम आम को छिल कर उसके गूदे को अंगूर, शक्कर और दूध के साथ मिक्सर में अच्छे से पीस लें। अब खाली कांच के ग्लास लेकर कुटी बर्फ डालें। तत्पश्चात आम का मिश्रण डालें, फिर एक चम्मच मलाई डालें।
ऊपर से थोड़ा-सा रुहअफ्जा मिलाएं, चम्मच से हिलाएं और मेवे की कतरन बुरका कर घर आए मेहमानों को शाही मैंगो मॉकटेल पेश करें।