T20 World Cup सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Webdunia
बुधवार, 9 नवंबर 2022 (13:04 IST)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया।

दोनों टीमों की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह इस्तेमाल की गई विकेट है, इस पर ज्यादा घास नहीं है। हम बदलती परिस्थितियों का जल्दी आंकल करने की कोशिश करेंगे। योजनाओं पर टिके रहना जरूरी है।”

दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। हम शुरुआती परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और उन पर दबाव डालेंगे। टीम में कोई बदलाव नहीं है। हमने अपने पहले दो मैच गंवाए लेकिन जिस तरह से टीम पिछले तीन मैचों में खेली है, हम एक टीम के रूप में आश्वस्त हैं और हम उस गति को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। न्यूजीलैंड के पास गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, हम शांत रहने और स्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश करेंगे।”

पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड को हराकर ग्रुप एक में शीर्ष पर रहकर अंतिम चार में जगह बनाई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख