टी-20 विश्वकप 2022 में रविवार को पर्थ में 3 मुकाबले खेले जाने हैं और तीनों ही ग्रुप बी के मुकाबले रहेंगे। पहला पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, फिर जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश और इसके बाद अंत में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत।
इस मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के फैंस से ज्यादा पाकिस्तान के फैंस की दिलचस्पी है क्योंकि इस मैच से ही तय होगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा पाता है या नहीं। अगर भारत दक्षिण अफ्रीका पर विजय हासिल करता है तो वह टी-20 विश्वकप 2022 में बना रहेगा वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका भारत को हरा देता है तो पाकिस्तान का सफर खत्म हो जाएगा, क्योंकि बाकी टीमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खासी कमजोर हैं।
सिर्फ इस बार नहीं पाकिस्तान साल 2019 में खेले गए वनडे विश्वकप में भी भारत की जीत की दुआ कर रहा था ताकि वह वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में आ सके। हालांकि यह मैच इंग्लैंड से हुआ जो भारत हार गई थी।