टी-20 में 4000 रन तो विश्वकप में हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

Webdunia
गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (15:49 IST)
एडीलेड:भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

इस मैच से पहले कोहली को चार हजार रन के आंकड़े को छूने के लिए 42 रन की दरकार थी। उन्होंने सेमीफाइनल में 40 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की पारी खेली।

कोहली ने भारतीय पारी के 15वें ओवर में स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर चौके के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार हजार रन के आंकड़े को पार किया।

कोहली के नाम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 115 मैच में 52.73 की औसत से 4008 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 148 मैच में 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए हैं। उनके नाम पर चार शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं।पहले दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह स्कोर मुमकिन नहीं लग रहा था।आखिरी चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाये जिसमें चार चौके और पंड्या के पांच छक्के शामिल थे।

भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और केएल राहुल (पांच) एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे। क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी।

दूसरे छोर से रोहित जूझते नजर आये लेकिन कोहली ने कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाये जिसमें वोक्स को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल था । वहीं रोहित ने मिडविकेट पर कुरेन को दो चौके लगाये और जोर्डन को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा लेकिन इसके अलावा कोई कमाल नहीं कर सके।पंड्या ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करके भारतीय पारी का नक्शा बदल दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख