आखिरकार इसने बल्ले का सही इस्तेमाल ढूंढ ही लिया, पाकिस्तान के Azam Khan फिर हुए ट्रोल [VIDEO]

WD Sports Desk
सोमवार, 3 जून 2024 (18:10 IST)
Azam Khan back Scratch with Bat Viral Video  : पाकिस्तान क्रिकेट टीम कई बार अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती है, जब वनडे वर्ल्ड कप में वे भारत खेलने आए थे तब भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए गए थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी अब उनके एक खिलाड़ी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है, यह खिलाड़ी हैं उनके विकेट कीपर आजम खान जो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं। लोग इस विकेट कीपर को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इनपर टिपण्णी की है। 
 
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, इस सीरीज के दौरान आजम खान का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था, ख़ास कर चौथे मैच में जब वे 5 गेंदों पर शुन्य पर आउट हुए और उसके बाद स्टंप्स के बाद उन्होंने आसान से कैच छोड़े। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब लताड़ा, किसी ने कहा कि इससे अच्छा तो पाकिस्तान के 60-60 किलो के खिलाड़ी खेला लेने चाहिए तो किसी ने उन्हें नेपोटिज्म का बेस्ट उदाहरण है।  
 
उसके बाद उनके प्रैक्टिस सेशन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां वे बल्ले से अपनी पीठ खुजालते हुए दिख रहे हैं, इस वीडियो को लेकर लोगों ने  वापस उन्हें अपनी ट्रोलिंग का शिकार बना लिया है, लोगों की इसपर कमेंट की कि आखिरकार आजम खान ने बल्ले का सही इस्तेमाल करना ढूंढ ही लिया तो  किसी ने कहा कि मुझे अपनी आखों पर विश्वास नहीं होता, यह आदमी एक इंटरनेशनल खिलाड़ी कैसे हो सकता है। 

ALSO READ: WI vs PNG Highlights T20 world cup 2024 : आखिरी सांस तक लड़ी PNG, WI के छूटे पसीने


<

Tata 407 https://t.co/Qsj5KPcrEf

— Ronak Christian (@absolutelyronak) June 3, 2024 >
<

Bc ye hathi kya krra hai https://t.co/sh3BNwQzJm

< — Knowledge Singh (@harjotsingh670) June 3, 2024 >
<

International Kirkit player https://t.co/eXkaBVBSI6

— Maximus Chauhan (@MaximuaG) June 2, 2024 > <

Baloo https://t.co/bvcYuBQhIh pic.twitter.com/rqNXpKJ3M8

< — (@talkative_brain) June 2, 2024 > <

So Calm & Compose like Panda  https://t.co/vVsVh5myin

< — Neel Tushar  (@Iam_neel) June 2, 2024 >
ALSO READ: Hardik-Natasa ने क्या जान बूझकर फैलाई थी अफवाह, क्या था ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट?
 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी भी हुए आलोचकों में शामिल कहा, मैं उसे ऐसी फिटनेस के साथ कभी टीम में आस पास भी न भटकने देता।  
 
अफरीदी ने कहा कि इस फिटनेस के साथ वह कभी भी आजम खान को पाकिस्तान की टीम के करीब नहीं देते
 
शहीद अफरीदी ने एक चैनल पर आजम खान की फिटनेस को लेकर कहा कि इस फिटनेस के साथ वह कभी भी आजम खान को पाकिस्तान की टीम के करीब नहीं देते।  
 
इसके बाद इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘मैं कभी भी आजम खान को फिटनेस पर टीम के करीब नहीं आने दूंगा. वह उनकी तारीफ भी करता हूं. वह तगड़े खिलाड़ी हैं, उनकी शॉट्स बड़े पावरफुल होती हैं.’ लेकिन उनकी फिटनेस के चलते उनकी विकेटकीपिंग में समस्याएं हैं. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में कीपिंग में यह है कि यहां बॉल कैरी करता हैं लेकिन वेस्टइंडीज में बॉल कैरी नहीं करेगा और वह नीचे रहेगा. ऐसे में आपको अपने शरीर को नीचे ही रखना होगा और ऐसे में अल्लाह न करे उसे संघर्ष करना पड़ेगा. तो मैं दुआ ही कर सकता हूं कि ऐसा न हो.’