नया धारावाहिक : रिमोट कंट्रोल

PR
‘बा बहू और बेबी’ जैसे हिट धारावाहिक के निर्माता जेडी मजीठिया अपने बैनर ‘हैट्स ऑफ प्रोडक्शन’ के तहत चैनल ‘9 एक्स’ पर एक नया हास्य धारावाहिक ‘रिमोट कंट्रोल’ लेकर आ रहे हैं।

जैसा कि नाम से ही जाहिर है, यह धारावाहिक रिमोट कंट्रोल के आसपास ही घूमेगा। इसमें दिखाया जाएगा कि मध्यमवर्गीय दर्शकों की जिंदगी पर टीवी किस तरह अपना असर डालता है।

धारावाहिक में देवेन भोजानी और सुप्रिया पाठक प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं। उनके साथ मानसी पारेख, सूरज थापर और जयेश वानी भी नजर आएँगे।

PR
जेडी मजीठिया अपने इस धारावाहिक को कुछ हटके बताते हैं। उनका कहना है ‘यह एक ऐसा धारावाहिक है, जिसे अब तक लोगों ने टेलीविजन पर नहीं देखा है। इसमें नाटकीयता, हास्य और यथार्थ सहित हर छोटी से छोटी चीज का समावेश किया गया है। यह धारावाहिक मेरे लिए बहुत खास है। इस पर मैं पिछले दो वर्ष से काम कर रहा हूँ। मैंने अब तक जितने भी कार्यक्रम बनाए हैं, उन सभी में से यह अब तक मेरा सर्वाधिक पसंदीदा कार्यक्रम है।‘

जेडी मजीठिया ने दर्शकों के लिए कई बेहतरीन कार्यक्रम बनाए हैं। उनमें खिचड़ी, इंस्टेंट खिचड़ी, साराभाई वर्सेस साराभाई और बा बहू और बेबी जैसे धारावाहिक उल्लेखनीय है। ‘रिमोट कंट्रोल’ बहुत जल्द चैनल 9 एक्स पर शुरू होने वाला है। यह कार्यक्रम हर सोमवार रात साढ़े दस बजे देखा जा सकेगा।