सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में जो हुआ वो किसी शो में नहीं हुआ: हिमेश रेशमिया

छोटे परदे पर सिंगिंग रियलिटी शो की बात की जाए तो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' सबसे आगे खड़ा नजर आता है। वैसे नॉन फिक्शन शो में यह इस वर्ष का देश का नंबर वन शो है। शो का सफर जारी है और टॉप 5 लिटिल चैम्प्स सामने भी आ गए हैं, लेकिन इस शो में ऐसा ट्विस्ट दिया गया जो पहली बार हुआ है। मिड सीज़न ऑडिशन्स किए गए जो इन टॉप 5 को चैलेंज दे सकें। 
 
कोलकाता की बिदीप्ता चक्रवर्ती, अहमदनगर की दो बहनें, अंजलि और नंदिनी गायकवाड़, केरल के वैष्णव गिरीश और पंजाब के आफताब सिंह को चुन लिया गया। ये पांचों टॉप 5 को टक्कर देंगे। 
 
शो की टीआरपी अच्छी है, क्या इसलिए शो को एक्सटेंशन दिया गया है? यह सवाल उठना वाजिब है। शो के तीन जजेस में से एक संगीतकार हिमेश रेशमिया के आगे जब यह सवाल रखा गया तो हिमेश ने कहा 'टीआरपी या पैसे के खातिर ऐसा नहीं किया गया। हमें लगा कि कुछ और बच्चों को मौका मिलना चाहिए, लिहाजा मिड सीज़न ऑडिशन्स रखे गए। मैंने 11 रियलिटी शो किए हैं पर किसी का एक्सटेंशन नहीं हुआ। इसी शो में यह कमाल हुआ है और यह सभी के लिए अच्छा है। इस शो का लेवल बहुत ऊंचा है।'  
 
इस शो की तारीफ करते हुए हिमेश कहते हैं 'इस शो में कोई विवाद नहीं होता। यहां पर संस्कार दिए जाते हैं। माता-पिता को प्यार करने का संदेश दिया जाता है। इसके जरिये हमारी बात उन करोड़ों बच्चों तक पहुंच जाती है जो टीवी के माध्यम से इस शो को देखते हैं।' 
 
हाल ही में फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार ने कहा था कि छोटे परदे पर रियलिटी शो के दौरान बच्चों पर काफी दबाव होता है? इसका जवाब हिमेश देते हुए कहते हैं 'सभी को अपनी बात बोलने का हक है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' में हम किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाते हैं। यह बात आप इस शो के प्रतिभागियों के माता-पिता से भी पूछ सकते हैं।' 
 
क्या इन शो के जरिये बच्चों को भविष्य में फायदा मिलता है? हिमेश जवाब देते हैं 'मैंने ज्यादातर रियलिटी शो के गायकों को ब्रेक दिया है। हम तीनों जजेस उन बच्चों को राह दिखाते हैं जो हमसे सलाह लेते हैं। उन्हें मौका दिया जाता है ताकि वे भी अपनी प्रतिभा को जान सके कि वे कितना आगे जा सकते हैं।' 
 
ज़ी टीव के डिप्टी बिज़नेस हेड दीपक राजाध्यक्ष का कहना है 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' की सफलता का सारा श्रेय इसमें हिस्स ले रहे बच्चों को जाता है। सभी बेहद प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। अपनी गायकी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें