आँटी मत कहो ना – प्रभलीन संधू

PR
जी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ’आप की अंतरा’ को दस वर्ष आगे बढ़ा दिया गया। 12 की अंतरा 21 की हो गई। अंतरा के साथ-साथ उनकी माँ की भूमिका निभाने वाली कलाकार भी बदल गईं।

प्रभलीन संधू 12 वर्ष की अंतरा की माँ विद्या के रूप में नजर आईं। लेकिन बड़ी अंतरा की माँ बनना उन्हें मंजूर नहीं था। प्रभलीन का मानना है कि बालों में सफेदी लगाने से उनकी इमेज एक उम्रदराज महिला की बन जाएगी और भविष्य में भी उन्हें इसी तरह के रोल ऑफर होंगे। उन्होंने आगे काम करने से मना कर दिया।

धारावाहिक के निर्माताओं ने नीना गुप्ता, मोना अम्बेगाँवकर और शिल्पा तुलास्कर के नामों पर विचार किया और अंत में क्षिति जोग को चुना। क्षिति ‘घर की लक्ष्मी बेटियाँ’ कर चुकी हैं। अब अंतरा की माँ की भूमिका वे निभा रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें