इस तरह के पर्सनल कमेंट पर बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट गौहर खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर पर हिना के खिलाफ बात लिखी। हिना ने ट्विट किया कि एक लड़की की इज्जत के लिए जंग और दूसरी लड़की की कोई इज्जत नहीं है? कपड़े फाड़कर काम मिलेगा? क्या यह कमेंट आपत्तिजनक नहीं है? वैल्यूज हो तो सभी के लिए एक जैसी हो.. वरना गलत सभी हैं।
वैसे हिना अपने एटिट्युड के चलते बहुत विवादों में फंस रही हैं। इससे पहले भी उनके कई कमेंट्स पर घर के बाहर लोगों से नाराज़गी ही मिल रही हैं। इसके बाद लग्जरी बजट टास्क हारने के बाद हिना को घरवालों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ रहा है। सभी ने हार का जिम्मेदार हिना को बताया। जिसके बाद सभी के इस तरह के रवैये को झेल रही हिना फूट-फूटकर रोने लगी।
उनके पिता और बॉयफ्रेंड रॉकी, हिना का इस तरह से रोना सह नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने बयानों में कहा है कि हिना बहुत ही मजबूत लड़की हैं। इस तरह से टूटते देखना हमारे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल है। हर टास्क में हिना ने अपना 100 फीसदी दिया।