फिनाले में शो के तीन कंटेस्टेंट विष्णुमाया रमेश, रोहनप्रीत सिंह और ज़ैद अली भी शामिल थे। इसके बाद इन्हें जीत की ट्रॉफी और 20 लाख रुपए की ईनाम राशी दी गई। शो के जज शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ थे।
हेमंत बचपन से ही काफी टैलेंटेड रहे हैं। 'राइज़िंग स्टार 2' की यह ट्रोफी उनकी दूसरी जीत थी। इसके पहले भी वे एक रियलिटी शो के विजेता रह चुके। हेमंत ब्रजवासी 2009 में 'सारेगामा लिटिल चैम्प' की ट्रॉफी जीत चुके हैं। इसके अलावा वे 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'जो जीता वही सिकंदर' में भी पार्टिसिपेंट रह चुके हैं।