शो ‘बालिका वधु’ से अचानक बाहर की जा चुकी टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के लिए नए शो के द्वार खुल चुके हैं। खबरॉं में है कि प्रत्युषा को प्रतिद्वंद्वी चैनल ने अपने शो में ले लिया है। इस शो में प्रत्युषा और वत्सल मुख्य जोड़ी होगी। यह शो कुछ ही महीनों बाद भव्य तरीके से लांच किया जाएगा।
प्रत्युषा की ही तरह टीवी अभिनेत्री जिया मानेक के साथ भी कुछ ऎसा ही हुआ है। देखने में आया है कि जैसे ही जिया ने प्रतिद्वंद्वी चैनल पर डांस रिएलिटी शो में भाग लिया वैसी ही ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू को रातों रात रिप्लेस कर दिया गया।