स्टार प्लस के धारावाहिक ‘भाभी’ में निहाल का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता भानूजीत अब अपने आने वाले धारावाहिक में जल्द ही व्यस्त होने वाले हैं। भानूजीत जल्द ही जी टीवी के हॉरर शो ‘फियर फाइल्स’ की एक कड़ी में नजर आने वाले हैं।
इस एपिसोड की कहानी मुंबई की होगी। इसमें भानूजीत पहली बार एक पिता के किरदार में नजर आएंगे। ‘फियर फाइल्स’ के इस एपिसोड में भानूजीत संजय नामक एक ऐसे व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे जो अपनी जिदंगी की उलझनों को दूर करने के लिए काले जादू को सीखता है तथा कामयाबी हासिल करने के लिए काले जादू का सहारा लेता है।
धारावाहिक के बारे में बात करने पर भानूजीत ने कहा कि मैं फियर फाइल्स दूसरी बार कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि इस धारावाहिक की कहानियां हमेशा अलग तथा रोचक होती हैं। जो दर्शकों में उत्सुकता पैदा करती हैं कि आगे क्या होगा। भानूजीत ने कहा कि उन्हें हॉरर शैली के धारावाहिक हमेशा से ही पसंद रहे हैं।
फियर फाइल्स के पहले भानूजीत ‘भाभी’ के अलावा सोनी टीवी पर प्रसारित ‘अदालत’ में भी नजर आ चुके हैं।