बॉलीवुड के डिस्को डांसर माने जाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जितने चहेते बड़े पर्दे के है उतने ही चहेते वे छोटे पर्दे के भी है। इस बात की सबूत तो हमें उनकी फिल्मों में सक्रियता तथा छोटे पर्दे से जुड़े होने से ही मिल जाती है।
इस बार बंगाली भाषियों तथा मिथुन के प्रशंसको के लिए एक खुशखबरी है कि जल्द ही मिथुन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के बंगाली वर्जन को होस्ट करने वाले हैं। मिथुन ने स्वयं इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के बंगाली वर्जन को होस्ट करने का ऑफर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि ‘बिग बॉस’ की प्रोड्यूसर कंपनी इंडेमॉल से उनकी इस बारे में बातचीत चल रही है।
PR
PR
सूत्रों के अनुसार मिथुन ने इस शो को होस्ट करने के लिए काफी भारी भरकम राशि मांगी है। फिलहाल मिथुन को दिए जाने वाले पारिश्रमिक पर सोच विचार किया जा रहा है। इसके पहले ‘बिग बॉस’ के बंगाली वर्जन को होस्ट करने के लिए क्रिकेटर सौरभ गांगुली को प्रस्ताव भेजा गया था परंतु उनकी ना के बाद मिथुन को यह प्रस्ताव भेजा गया है। यदि शो के निर्माता मिथुन को मुंहमांगी राशि देने को तैयार हो जाते हैं तो मिथुन अब तक के सबसे मंहगे टीवी होस्ट के रूप में उभरेंगे। साथ ही पता चला है कि अभिनेता रितेश देशमुख को भी इंडेमॉल ने ‘बिग बॉस’ के मराठी वर्जन को होस्ट करने करने के लिए साइन कर लिया है।
‘बिग बॉस’ वैसे भी छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रिएलिटी शो माना जाता है। इस रिएलिटी शो में विजेता को भारी भरकम राशि का पुरूस्कार भी दिया जाता है। बॉलीवुड के डांसिंग स्टार और टेलीविजन शो ‘डांस इंडिया डांस’ के ग्रेंडमास्टर मिथुन चक्रवर्ती फिलहाल ‘डीआइडी सुपर मॉम्स’ में भी ग्रेंडमास्टर के रूप में नजर आ रहे हैं।