‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध धारावाहिक ‘कयामत’ में प्राची का किरदार निभाने वाली प्राची बोरा कुछ दिनों के लिए शूटिंग करती हुई नहीं दिखाई देगी। जी नहीं, वे इस धारावाहिक से नाता नहीं तोड़ रही है, बल्कि वह धार्मिक यात्रा करने वैष्णोदेवी जाने वाली है। प्राची कई दिनों से वैष्णोदेवी में माता के दर्शन करने जाना चाहती थी, लेकिन व्यस्त शेड्यूल होने के कारण संभव नहीं हो पा रहा था। ‘कयामत’ धारावाहिक की निर्माता एकता कपूर ने पिछले दिनों प्राची को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह यात्रा कर सकती है।