शिवानी सुर्वे बनेंगी अनामिका की छवि

धारावाहिक ‘फुलवा’, ‘नव्य’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में प्रमुख किरदार निभा चुकी टेलीविजन अभिनेत्री शिवानी सुर्वे, कुछ ही दिनों पहले मराठी शो ‘देव्यानी’ से अचानक बाहर हो गई थी। ताजा खबर है कि अब उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के धारावाहिक ‘अनामिका’ में मुख्य किरदार दिया गया है।


खबरों के अनुसार मराठी सीरियल ‘देव्यानी’ से अचानक बाहर होने वाली शिवानी सुर्वे अब सोनी के शो अनामिका में पंजाबी लड़की का किरदार निभाने वाली हैं। शो अनामिका के आने वाले एपिसोड में मुख्य किरदार रानो की मौत हो जाएगी जो नई किरदार को आने का मौका देगी। ताजा खबरों में है कि शिवानी सुर्वे अनामिका में नई हीरोइन के रूप में शामिल होने जा रही हैं।

शिवानी ने कहा कि उन्हें अनामिका में एक दिलचस्प रोल ऑफर किया गया है। अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा करने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं रोल के बारे में कुछ नहीं बता सकती।

सूत्रों के मुताबिक शो में शिवानी एक सुंदर और चुलबुली पंजाबी लड़की छवि गुप्ता का रोल करने वाली हैं। अपने माता - पिता को छोटी उम्र में ही खो देने वाली छवि, पूरे घर के साथ अपनी छोटी बहन का भी ख्याल रखती है। छवि, जीत सलूजा के ऑफिस में काम करती है परंतु उसकी लाइफ दिलचस्प बन जाती है जब उसे अपने बॉस जीत से प्यार हो जाता है। शिवानी की एंट्री 8 मई के एपिसोड से होने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें