धारावाहिक ‘फुलवा’, ‘नव्य’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में प्रमुख किरदार निभा चुकी टेलीविजन अभिनेत्री शिवानी सुर्वे, कुछ ही दिनों पहले मराठी शो ‘देव्यानी’ से अचानक बाहर हो गई थी। ताजा खबर है कि अब उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के धारावाहिक ‘अनामिका’ में मुख्य किरदार दिया गया है।