जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे टोक्यो ओलंपिक नजदीक आ रहा है। खेलों के इस महाकुंभ को लेकर दुनियाभर के एथलीट और खेल प्रेमी नजरें लगाए ओलंपिक के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होगा और 8 अगस्त तक टोक्यो में खेलों की धूम मची रहेगी।
कुछ ही दिनों पहले बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और मिताली राज ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स की हौसलाअफजाई करते नजर आए थे। अब इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है।
सचिन तेंदुलकर ने इससे पहले भी एथलीट्स के लिए एक विशेष ट्वीट किया था और लिखा था, ''जब हम तिरंगे का प्रतिनिधित्व होते हुए देखते हैं तो रोमांच से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस ओलंपिक में भी इससे अलग नहीं होना चाहिए और हम सभी भारत से हौसलाअफजाई करेंगे क्योंकि आप हमें गौरवान्वित करेंगे।''
वहीं, झूलन ने कहा, जब 130 करोड़ लोगों का विश्वास होगा ओलंपिक में कुछ होगा। कॉम इंडिया... चीयर फॉर इंडिया...