ऑलप्स पर्वत की दो चो‍टियां बिकेंगी

ND

संसार भर में ऑस्ट्रिया अपनी रम्य वादियों के लिए प्रसिद्ध है। ऑस्ट्रिया के ऑलप्स पर्वत श्रृंखला की दो चोटियां एक लाख इक्कीस हजार यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

यह सच है कि, ऑस्ट्रिया की सरकारी रियल एस्टेट कंपनी पूर्वी टेरोल क्षेत्र में स्थित छः हजार पांच सौ फीट ऊंची दो चोटियों को बेचना चाहती है। कंपनी का कहना है कि ग्रॉसी किनिगट और रॉसकोप्फ पर्वत चोटियों से घाटी के सबसे मनोरम दृश्य का आनंद उठाया जा सकता है।

इस फैसले पर वहां के स्थानीय लोग इन चोटियों को बेचे जाने के प्रस्ताव से नाराज है क्योंकि इनमें से एक चोटी प्रथम विश्व युद्ध की लड़ाई का स्मारक स्थल है। कार्टिशच गांव के मेयर जोजफ ऑसलेचनर का कहना है कि उनके लिए इन चोटियों को बेचा जाना एक रहस्य है। ग्रीस में द्वीपों को बेचा जा रहा है और ऑस्ट्रिया में पहाड़ों की इन चोटियों को।

एक स्थानीय अखबार के मुताबिक इन चोटियों को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक आठ जुलाई तक बोली लगा सकते हैं और 20 लोग अब तक ऐसा कर भी चुके हैं। हालांकि कंपनी ने संभावित खरीदारों को बता दिया है कि खरीदने के बाद उन्हें चोटी को घेरने या फिर बाड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी और न उन्हें रास्ता रोकने का अधिकार होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें