पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाने वाले केरल पर्यटन ने अपनी प्रचार फिल्म का शुभारंभ विदेश की धरती लंदन से करके एक और नई पहल की है। इस फिल्म को देश के मल्टीप्लेक्स में 27 सितंबर को दिखाया जाएगा।
केरल पर्यटन के विश्वव्यापी प्रचार अभियान के तहत बनाई गई फिल्म 'योर मोमेंट इज वेंटिंग' का पिछले मंगलवार की रात को लंदन की साची गैलरी में एक भव्य समारोह में शुभारंभ किया गया। केरल पर्यटन ने इस तरह का आयोजन कर इतिहास रच दिया है।
अपनी प्रचार फिल्म का देश से बाहर शुभारंभ करने वाला वह देश का पहला पर्यटन बोर्ड है। केरल पर्यटन ने इससे पहले ब्रिटेन की 120 टैक्सियों पर केरल की विभिन्न विशेषताओं को रंगों से उकेर कर एक अनोखा अभियान चलाया था।