हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित सफारी इंडिया का ग्रीन फ्यूचर फॉर टूरिज्म अवार्ड समारोह में मप्र पर्यटन को नेशनल टूरिज्म 2011 पुरस्कार से नवाजा गया। इस समारोह में यह सम्मान उड़ीसा के राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे ने मप्र पर्यटन के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव को प्रदान किया। इस अवसर पर निगम के मुख्य महाप्रबंधक ओवी चौधरी भी उपस्थित थे।
यह समारोह पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। मप्र टूरिज्म को यह अवार्ड 'बेस्ट एडवरटाइजमेंट केम्पेन-2011' के लिए प्रदान किया गया है।
इस समारोह के दौरान यादव ने कहा कि मप्र पर्यटन विकास निगम ने इस साल अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर प्रोत्साहन मिलता है, वहीं पर्यटन के क्षेत्र में विकास की भी प्रेरणा मिलती है।